मिर्जापुर के सभागार में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई

@ मिर्जापुर उत्तरप्रदेश :

सांसद जनसंपर्क कार्यालय पटेल चौक भरुहना जनपद मिर्जापुर के सभागार में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ईं. राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संविधान के मुख्य वास्तुकार बाबासाहेब अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर देश व प्रदेश के प्रत्येक जिले के मुख्यालय पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। ।
उन्होंने कहा 14 अप्रैल, 1891 को जन्मे बाबा साहेब अंबेडकर एक भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने दलितों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और महिला श्रमिकों के अधिकारों का समर्थन किया। 6 दिसंबर, 1956 को उनका निधन हो गया।
प्रदेश सचिव आनंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर अपना संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल ने कहा कि महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का देश के नागरिकों को सामाजिक समरसता व समानता के सूत्र में पिरोने में जो योगदान रहा, युगों- युगों तक याद किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, महिला मंच जिला अध्यक्ष नमिता केसरवानी, अर्चना अग्रहरि, मनीषा सिंह, रजमनिया देवी, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, राधेश्याम पटेल, जयशंकर पटेल, उमाशंकर सोनी, राजेश मौर्य, वरुण पटेल, रतन सिंह, अलिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, अर्जुन सोनकर, सोनू गुप्ता, विमलेश भारती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...