द ऑपरेशन का टीज़र द्वारका स्टूडियो में लॉन्च किया

@ नई दिल्ली :

नई दिल्लीः गत दिनों पश्चिमी दिल्ली स्थित द्वारका सेक्टर 7 रामफल चौक के पास देविशा प्रोडक्शन हाउस ने अपने नए प्रोजेक्ट द ऑपरेशन का टीज़र अपने स्टूडियो में लॉन्च किया। इस फिल्म का निर्देशन प्रतिभाशाली मिशेल डेविड ने किया है जो देविशा प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक हैं। साथ ही, सह-संस्थापक शीलू त्यागी का भी इस प्रोजेक्ट में अहम योगदान है।
फिल्म की स्टार कास्ट में जीएस अरोड़ा, शीलू त्यागी, तनुज सपरा, सुयशा सपरा, शैली धगत, हेमा सक्सेना, नयोनीका धगत, सुल्तान राणा, अभिषेक, और प्राक्षी रावत शामिल हैं।
टीज़र लॉन्च इवेंट में स्टार कास्ट के साथ-साथ कई प्रमुख हस्तियां तमाम शख्सहित मौजूद थीं।
मीडिया से विशेष अतिथि अनिल अरोड़ा सह संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग, शुभ एंटरटेनमेंट से शुभम कुमार और ज्योत्सना राय, फैशन इंडस्ट्री से प्रीतिंदर कौर, होटल और कैफे इंडस्ट्री से शिवी शर्मा, सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर श्वेता चुग, फिटनेस मॉडल परंप्रीत भाटिया, और सामाजिक कार्यकर्ता ममता यादव, मनीला चड्ढा, ऋद्धि और तरुण चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को खास बनाया। इसके अलावा, कई इंफ्लुएंसर्स ने भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।
फिल्म विधवा आश्रम में सरोगेसी से जुड़ी कुछ गलत गतिविधियों पर आधारित है। टीज़र को बेहद शानदार तरीके से पेश किया गया, जिसमें मिशेल डेविड के निर्देशन की खूबसूरती साफ झलकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...