@ देहरादून उत्तराखंड :
पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, प्रकाश सुमन ध्यानी का गहन जन संपर्क जारी है। वे शांति विहार वाणी विहार की गालियों में भ्रमण करते हुए पहुंच गये। घर घर भाजपा की अलख जगाते हुए पहुंच गए विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रचारक जितेन्द्र सेमवाल जी के आवास पर ।
वहाँ पर सेमवाल के परिवार तथा प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता श्याम प्रसाद ध्यानी ,अनिल घनसेला , कैलाश ध्यानी, पं. दिवाकर तिवारी, ओंकार सुन्दरबावा , महेंद्र सिंह गुसांई , आदित्यवीर त्यागी , मोहन सिंह धीमान आदि ने ध्यानी जी का स्वागत किया । सभी लोगों ने ध्यानी जी के अभियान की प्रशंसा की तथा भरपूर सहयोग कर आश्वासन दिया।