@ ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश :
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित 13वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप-2024 का समापन समारोह ग्रेटर नोएडा स्थित 39वीं बटालियन ITBP परिसर में किया गया। इस अवसर पर आर.ए. चन्द्र शेखर, विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आर.ए. चन्द्र शेखर ने इस चैंपियनशिप के सफल समापन के लिए ITBP, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, सभी प्रतिभागियों, विभिन्न राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जूरी को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस चैंपियनशिप के बाद नई प्रतिभाएं सामने आएंगी जो निश्चित ही एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रौशन करेंगी।
आर.ए. चन्द्र शेखर ने पुलिस बलों का आभार व्यक्त किया और 13वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक आयोजन और आकर्षक समापन समारोह के लिए सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि देश के पुलिस बलों का तीरंदाजी के खेल में एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। मुझे विश्वास है कि हमारे पुलिस बलों के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिला, जिसके चलते आप देश के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने में अवश्य ही सफल रहे होंगे।
चाहे वह आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करना हो या फिर विभिन्न मिशनों के माध्यम से मानवता की सेवा करना हो, आप अपनी प्रतिबद्धता और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सदैव प्रशंसा के पात्र रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आप इसी प्रकार अपना काम जारी रखेंगे और भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।
आर.ए. चन्द्र शेखर ने चैंपियनशिप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली सभी टीमों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा इस चैंपियनशिप के शानदार आयोजन के लिए ITBP की सराहना की।
निर्भय सिंह, आईजी (प्रशिक्षण), महानिदेशालय, ITBP ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, फोर्स ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप का आयोजन करती रहेगी।
आनन्द सिंह यर्सों, डीआईजी, क्षे.मु.(दिल्ली), ITBP ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस चैंपियनशिप में कुल 24 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और संघ राज्य पुलिस बलों के 189 पुरूष एवं 132 महिला सहित कुल 321 प्रतिभागियों, 18 टीम मैनेजरों, 24 कोचों और 13 तकनीकी सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कुल 174 पदकों के लिए 37 मुकाबले आयोजित किए गए। इस चैंपियनशिप में कुल 58 स्वर्ण, 58 रजत और 58 कांस्य पदकों के लिए मुकाबले हुए।
पुरुष वर्ग में ITBP ओवरऑल चैम्पियन, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वितीय स्थान पर एवं असम राईफल्स तृतीय स्थान पर रही।
महिला वर्ग में सीमा सुरक्षा बल ओवरऑल चैम्पियन, ITBP द्वितीय स्थान पर एवं असम राईफल्स तृतीय स्थान पर रही।
आर.ए. चन्द्र शेखर, विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो, अब्दुल गनी मीर, अपर महानिदेशक मुख्यालय, ITBP, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों, संघ राज्य पुलिस बलों के अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।