सिमडेगा उपायुक्त सिमडेगा ने प्रखंड कार्यालय केरसई का निरीक्षण किया

@ सिमडेगा झारखंड :

सिमडेगा उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय केरसई का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी प्रखंड कर्मीयों संग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने प्रखंड में पंचायत अंतर्गत संचालित अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कुप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त महोदय ने पंचायत सचिव को टायड़ एवं अनटाइड मद में योजनाओं का चयन कर शत प्रतिशत राशि का खर्च करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुखिया एवं ग्रामीण आम जनता से बैठक कर योजनाओं का चयन करने की बात कहीं।  उन्होंने कहा कि प्रखंड में संचालित 411 योजना में जियो टैग नहीं हुआ है जिसके कारण द्वितीय किश्त राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने लंबित सभी योजनाओं का ससमय जियो टैग करने हेतु रोजगार सेवक निर्देशित किया। उपायुक्त महोदय ने पंचायतवार बागवानी घेराबंदी योजना की समीक्षा किया इस दौरान उन्होंने लंबित बागवानी घेराबंदी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना की समीक्षा कर उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जो योग्य लाभुक उसका चयन कर प्रथम क़िस्त की राशि का भुगतान किया गया।

जिसका प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए लाभुकों से निर्माण कार्य को शुरू करायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा कर पुराने लंबित निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। एवं जिस लाभुक द्वारा आवास की राशि को खर्च कर घर नहीं बनाया गया वैसे लाभुक पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं।

इसके अलावा उपायुक्त महोदय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से करीलकुचा में निवास करने वाले बिरहोर समुदाय के लोगों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान समुदाय के लोगों द्वारा साव दफ़न करने के लिए भूमि का मांग किया गया था। जिस पर अंचलाधिकारी ने बताया कि समुदाय के लोगों को भूमि का चयन कर उपलब्ध कराया गया। अभी वे लोग वहीं शव दफ़न करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिरहोर समुदाय के लोगों को रहने हेतु भी सरकारी भूमि का भी चयन करके दिया गया है। उपायुक्त महोदय ने कहा कि जो परिवार आवास से वंचित हैं या टूटा फूटा मकान है तो इसकी मैपिंग कर यह जांच कर पीएम जनमन योजना से आच्छादित करें। इसके अलावा उपायुक्त महोदय ने केरसई मार्केट में जर्जर शेड को हटाते हुए मनरेगा से नया शेड निर्माण कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त महोदय ने किनकेल पंचायत में बागवानी योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुखिया से 2.5 एकड़ भूमि पर लगे बागवानी योजना में एक बागवानी सखी रखने का निर्देश दिया। बागवानी सखी के द्वारा बागवानी रख रखाव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का, किनकेल मुखिया बसन्ती लकड़ा, पंचायत सचिव सु रीना दास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...