बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के “शिक्षित बनो” : टीवीएसएन प्रसाद

@ चंडीगढ़ हरियाणा

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के “शिक्षित बनो” आचरण को आदर्श मानते हुए सरकारी कर्मचारियों के प्रोफेशनल स्किल को अपग्रेड किया जाएगा ताकि प्रदेश का कर्मचारी सबसे अधिक निपुण होकर बेहतर ढंग से जनता की सेवा कर उनके आदर्शों पर खरा उतर सके।
भारत रत्न डॉ. बीआर अम्बेडकर के 133 वें जन्मोत्सव पर हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए सामाजिक समरसता और सदाचार पर बल दिया जाएगा। टीवीएसएन प्रसाद ने बाबा साहेब को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य सचिव यह उनका पहला पब्लिक समारोह है और संविधान निर्माता के जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...