@ कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड
गर्मीयाँ शुरु होते ही उत्तराखंड के जंगलो में आग का तांडव देखने को मिलता है। आग से जंगली जानवरों के वासस्थल से लेकर वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचता है। इस बार वन विभाग वनाग्नि को रोकने के लिए एक्शन मोड पर है। इसी पहल के तहत भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन वनाग्नि को रोकने के लिए हर समय अलर्ट है।
उनकी यह मुहिम रंग लाती दिख रही है। उनके साथ ग्रामीण तथा हंस फाउंडेशन के ग्राम स्तर पर चयनित फायर फायटर भी विभाग के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है।पौड़ी जनपद के विकास खंड जयहरीखाल के नजदीकी क्षेत्र में रात आठ बजे आग लगने की घटना हुयी। जिसकी सूचना वनक्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी जयहरीखाल रैंज को मिली।
उन्होने तुरन्त सक्रियता दिखाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा। जिस कारण विभागीय कर्मचारियों और सुरमाडी मल्ली के हंस फाउंडेशन के फायर फायटर और ग्रामीणो की मदद आग के प्रचंड ज्वाला को काबू कर उसे बुझाया जिससे वनाग्नि की एक बडी घटना होने से बच गयी। स्थानीय निवासियो वनक्षेत्र अधिकारी जयहरीखाल रैंज सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की उन्होने सभी को यह संदेश भी दिया कि जंगलो को वनाग्नि से बचाने की जिम्मेदारी सभी आम जनो की है।