बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के अंतर्गत किशनगंज जिले का दौरा किया गया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज जिले अंतर्गत कटहलडांगी टोला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र / सामुदायिक भवन / जीविका भवन / सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज जिले के हालामाला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण तथा लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण किया।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों से नियमित तौर पर संवाद स्थापित करने एवं फीडबैक लेने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने आरटीपीएस केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
👉 कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...