2.77 हेक्टेयर भूमि में 1600 खिलाड़ियों के नाम से रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे

@ देहरादून उत्तराखंड

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून के समीप स्थित वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर भूमि में राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम से यहां पर रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय खेल सचिवालय आगामी 10 फरवरी को यहां पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रीन गेम्स का प्रभावी संदेश देने जा रहा है।
May be an image of text that says '原 Utiarakhand EAMAITAY WMLECTO SNIENAAN Eim 38H NATIONAL GAMES SANKALP SE SHIKHAR TAK 28JAN JAN 14 FEB 2025 28H खेल वन "Champions inspire us; their legacy blooms in every tree we plant." उतरंड उत्तरोय 日l COTITE 第ート月三用 そ Thomas ThomasCook Cook'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से हम ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं। हमने हरित पहल करते हुए कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे दूर-दूर तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा। खेल वन इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ‘ग्रीन गेम्स’ रखी गई है। उत्तराखण्ड सरकार ने हरित पहल करते हुए राष्ट्रीय खेलों में कई कदम ऐसे उठाए हैं, जिनकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। इसी क्रम में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में उनके नाम से पौधा रोपने का प्लान भी शामिल है। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड सरकार की हरित पहल की सराहना की।
‘खेल वन’ जिस जगह पर विकसित किया जाना है, वह लगभग तैयार हो चुका है। 10 फरवरी को यहां पर आयोजित कार्यक्रम में खेल वन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस पूरे इलाके की तारबाड़ की जा रही है, ताकि जब यहां पर पेड़ लगाए जाएं, तो उसकी सुरक्षा भी हो सके।
खेल वन के लिए जो बड़ा बोर्ड तैयार कराया जा रहा है, उसमें यह लाइनें खास तौर पर उकेरी जा रही है -चैंपियनस इंस्पायर अस, दियर लेगेसी ब्लूम्स इन एवरी ट्री वी प्लांट। राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया कि यहां लगाए जाने वाले हर पेड़ से हमारी स्मृतियों में विजेताओं का सुनहरा प्रदर्शन ताजा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...