बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा।
👉  नीतीश कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनायें। साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बाजार समिति परिसर स्थित EVM/VVPAT वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार समिति में चल रहे सभी सौंदर्यीकरण एवं मरम्मति कार्यों की जानकारी ली।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में लोक शिकायत/RTPS की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड परिसर स्थित EVM/VVPAT वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा, EVM/VVPAT का रख-रखाव एवं साफ-सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सभी कार्यालय प्रधान के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में अवस्थित सरकारी कार्यालयों तथा बिजली बिजली विभाग ,शिक्षा विभाग, पशुपालन, अग्निशमन कार्यालय के आगे से अतिक्रमण हटाने, साफ सफाई, बेतरतीब तार हटाने तथा बाउंड्री वॉल का सुंदर ढंग से पेंटिंग करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...