38वें राष्ट्रीय खेल : योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को गोल्ड मेडल मिला

@ देहरादून उत्तराखंड :

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को गोल्ड मेडल मिला है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड से रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा तथा प्रियांशु ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया तथा गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के योगासन ग्रुप ने 111.82 अंक जुटाकर पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने 111.51 अंक अर्जित कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। महाराष्ट्र का योगासन समूह 109 अंक पाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल हुआ।

हरिद्वार के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर और फिल्म “चक दे इंडिया” फेम मीररंजन नेगी 38वें राष्ट्रीय खेल देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे नियमित तौर पर बड़े खेल आयोजनों में शामिल होने जाते हैं, लेकिन भोजन की पौष्टिकता के साथ ही शुद्धता और गुणवत्ता की जैसी व्यवस्था उत्तराखण्ड में देखने को मिल रही है, ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
मीररंजन नेगी ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यदि पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन न मिले तो उससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है, इसके लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, एक – एक भोजन की गुणवत्ता जांचते हुए, नियमित निगरानी कर रहा है।
नेशनल गेम्स के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नोडल अधिकारी गणेश चंद्र कंडवाल ने बताया कि आयोजन के दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पौष्टिकता सुनिश्चित करने के लिए 18 टीमें गठित की गई हैं। खिलाड़ियों के ठहराने वाले होटलों के साथ ही आयोजन स्थल पर मिलने वाले भोजन के लिए भी एसओपी जारी की गई हैं। इसके साथ ही मोबाइल टीम से भी भोजन की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है। भोजन में स्थानीय उत्पादों को भी शामिल किया गया है।

One thought on “38वें राष्ट्रीय खेल : योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को गोल्ड मेडल मिला

  1. Excellent blog! Do you have any suggestions for aspiring writers?
    I’m hoping to start my own website soon but I’m a little lost on everything.
    Would you suggest starting with a free platform like WordPress
    or go for a paid option? There are so many choices out there that
    I’m completely confused .. Any suggestions? Appreciate it! http://en.Sulseam.com/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=2441458

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...