@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 496 अनुदेशकों सहित कुल 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चयनित 6837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। मैं उन सभी विभागों को धन्यवाद देता हूं, जिनके द्वारा आप सभी अभ्यर्थियों को चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुन: हम बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां कि समस्याओं और जरूरतों से अवगत हो रहे हैं। हमलोग प्रारंभ से ही बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। मैं आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से यही अपेक्षा करूंगा कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करेंगे। मैं एक बार फिर से आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मती रेणु देवी द्वारा बामेती सभागार में आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस ‘नए जल स्त्रोतों के सृजन’ ( निजी भूमि पर चौर विकास) विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी जल-जीवन-हरियाली मिशन के क्रियान्वयन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पुनपुन रेलवे स्टेशन-अकौना-एसएच 78 पथ के मिसिंग लिंक के निर्माण हेतु प्रस्तावित मार्गरेखन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला नियंत्रण पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने जीरो टॉलरेन्स की नीति हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि आमजनों को बेवजह परेशान करने वालों को विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कुल 06 ग्रामीणों के परिवाद पर सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा भ्रमण क्रम में सोनवर्षा कचहरी थाना अंतर्गत निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माणधीन थाना भवन का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और विशिष्टियों के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये।निरीक्षण क्रम में संबंधित संवेदक द्वारा जानकारी दी गई की निर्माणधीन थाना भवन का निर्माण कार्य वर्तमान वर्ष के मार्च:2025 तक पूर्ण होना संभावित है।

पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ पूर्णिया लाइव क्लासेज के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने लाइव क्लासेज, क्रैश कोर्स तथा मॉक टेस्ट की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में सभी परीक्षार्थियों को सुझाव दिया गया कि परीक्षा में सभी प्रश्नों को पहले आराम से पढ़कर और पूरे मनोयोग से प्रश्नों का उत्तर दें। परीक्षा के समय परिणाम के बोझ से खुद को प्रभावित नहीं होने दें।