अनुपम राजन ने ऑफिसर्स से मोबाइल पर चर्चा कर मतदान सहित अन्य जानकारियां लीं

@ भोपाल मध्यप्रदेश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मंगलवार को प्रदेश के नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान निर्वाचन सदन स्थित इलेक्शन कंट्रोल रूम से सेक्टर ऑफिसर्स से मोबाइल पर चर्चा कर मतदान सहित अन्य जानकारियां लीं।

उन्होंने सेक्टर ऑफिसर्स से पूछा – आपके यहां मतदान कैसा चल रहा है। क्या बूथ में लाईन लगी है। आप एक ही बूथ पर न रहें, बाकी बूथों की मतदान व्यवस्था भी देखें। राजन ने लोकसभा क्षेत्र क्र. 18 विदिशा के अंतर्गत गंजबासौदा के सेक्टर ऑफिसर तथा लोकसभा क्षेत्र क्र.- 19 भोपाल के अधीन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर विकास से चर्चा कर वहां चल रहे मतदान सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

अनुपम राजन ने मतदान केन्द्रों में चल रही गतिविधियों का सीसीटीव्ही कैमरो के जरिये अवलोकन किया। उन्होंने भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित मतदान केन्द्र क्र.- 210, लोकसभा क्षेत्र विदिशा, राजगढ़ सहित लोकसभा क्षेत्र मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरूण राठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...