पिछले 11 वर्षों में देश के प्रत्येक क्षेत्र में स्थापित हुए विकास के नए आयाम : हीरालाल नागर

@ बूंदी राजस्थान :-

जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे, यही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने यह बात रविवार को बूंदी के नैनवां उपखंड क्षेत्र के जजावर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल उपस्थित थें।
हीरालाल नागर ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र निर्धन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि देशव्यापी स्वच्छता अभियान से हर क्षेत्र स्वच्छ हुआ है और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है।
उन्होंने किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार रुपये और राज्य सरकार द्वारा 3 हजार रुपये की राहत किसानों को दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार इस राशि में बढ़ोतरी करेगी, जिससे आम जन को और राहत मिल सकेगीं।
नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश सुरक्षित हुआ है और आतंकवाद का खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्रधानमंत्री के प्रयासों से 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की प्रगति को भी रेखांकित किया।
उन्होंने अंत में कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...