@ चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।
मतदाताओं को किसी भी प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है। राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अब तक 11.50 करोड़ की नगद राशि जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा, 44.69 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Expand blog