पश्चिम विहार में आरके फिटनेस जिम पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली

@ नई दिल्ली :-

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित आर के फिटनेस जिम पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। जिम के बाहर हुई इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों को सहमा दिया है।
इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए ली है।
पोस्ट में दावा किया गया कि जिम के मालिक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोहित खत्री को गिरोह की ओर से फोन किए गए थे, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो जिम को निशाना बनाया गया। पोस्ट में रोहित खत्री को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार फायरिंग की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया गया। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर किए गए दावे की प्रामाणिकता की भी जांच कर रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

One thought on “पश्चिम विहार में आरके फिटनेस जिम पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...