@ रांची झारखंड
03.06.204 को प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय कुमार सिंह ने पुराने एवं नए सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश।
इसके अलावा निरीक्षण के पश्चात मीडिया बंधुओं से बातचीत करते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, अजय कुमार सिंह ने कहा की निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए। साथ ही देवघर सदर अस्पताल जिला अस्पताल है ऐसे में इसको हम और बेहतर कैसे बना सकते है, ताकि जो लोग यहां आ रहे है उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले।
यहां दो कैंपस हैं, टावर के निकट एक पुराना और एक नया दोनों अस्पतालों के कैंपस का निरीक्षण किया है, जिसे सुधारने का निर्देश दिया है और नए सदर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के अलावा पुराने अस्पताल में भी ओपीडी और इमरजेंसी पेशेंट के लिए व्यवस्था करनें का प्लान है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, डॉ सी के साही, सिविल सर्जन रंजन सिन्हा, डी एस प्रभात रंजन सहित देवघर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Hello there! I simply want to offer you a big thumbs up
for your excellent info you have right here on this post.
I am returning to your blog for more soon.
Keep on working, great job!
Review my page – เกร็ดความรู้
Introduction: In the ever-evolving world of technology, the demand for
effective Polar Cooling Portable AC online solutions continues
to grow.