डीएवी संस्था बेहतर शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है : चन्द्रशेखर

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

सीबीपी का पहला चरण 9 जून से 11 जून 2024 तक सफलतापूर्वक एसजे डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा में आयोजित होने पर शिक्षकों में काफी हर्ष देखा गया। डीएवी चाईबासा के वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक चन्द्रेशर ने बताया कि सीएई नई दिल्ली के तत्वावधान में क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो अन्य कार्यक्रमो से ज्यादा बेहतर रहा।क्लस्टर हेड मिस रेखा कुमारी, प्रशिक्षण समन्वयक ओपी मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।

डीएवी चाईबासा, डीएवी एनआईटी, डीएवी नोवामुंडी, डीएवी गुआ, डीएवी झींकपानी, डीएवी चिड़िया, डीएवी बुंडू, डीएवी बहरागोड़ा के शिक्षकों और मास्टर प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक चन्द्रेशर ने बताया कि इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम में 245 शिक्षकों ने भाग लिया और आनंद उठाया । शिक्षकों ने बहुत सारी गतिविधियाँ की हैं जो कक्षा शिक्षण में मदद करेंगी। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...