@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड
महाप्रभु श्री जगन्नाथ बहन सुभद्रा एवं बलभद्र की विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल में मौसीबाड़ी में पूरे श्रद्धा के साथ पूजा की गयी ।प्रभु के सेवक के रूप में राजा की भुमिका निभाने वाले आरएमडी सेल गुवा कमल भास्कर की उपस्थिति में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
पूजारी जितेन्द्र पंडा ने पुरे विधि विधान के साथ उपमहाप्रबंधक प्रकाश चन्द्रा की अगुआई में पूजा पाठ कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। उपमहाप्रबंधक प्रकाश चन्द्रा एवं पूजा कमेटी के सौजन्य से गुआ मंडप में बैठाकर सबों को प्रभु का महाभोग प्रसाद खिलाया ।
उप महाप्रबंधक प्रकाश चन्द्रा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का दिल आज भी धड़क रहा है जो भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा के अंदर सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की पूजा पूरे श्रद्धा एवं तन्मयता से करनी चाहिए । वे मानव के संपूर्ण कष्टों को हर सुख प्रदान करते हैं । इस दौरान भक्तों में उत्सव का माहौल देखा गया।
मौकें पर सेल के पदाधिकारियों में सी.बी कुमार, संजय बनर्जी, एन के झा, अनील कुमार डी गांगुली,अजय कुमार, डा० टी सी आनन्द,दीपा रॉय चौधरी, सी आई एस एफ उप समादेष्टा राकेश चन्दना सहित कई अन्य मौजुद थे। सम्पूर्ण कार्येक्रम के आयोजन में पंडा समिति के साथ सेल सहायक महा प्रबंधक दलय दयानिधि व अन्य का सराहनीय भूमिका रही ।