@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड
नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा के नुईया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीमचंद महतो को बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी।
सबसे पहले स्कूली बच्चों ने सेवानिवृत्त हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक नीमचंद महतो एवं उसकी धर्म पत्नी लक्ष्मी प्रिया महतो का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पार्षद नोवामुंडी भाग एक की देवकी कुमारी की अध्यक्षता में सबों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया।
उसके बाद स्कूल की शिक्षिका रजनी नायक ने सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक नीमचंद महतो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महतो एक ऐसे प्रधानाध्यापक थे जो घर-घर जाकर शिक्षा का दीप जलाते रहे थे। बच्चों की आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र बैंक का खाता खुलवाने में हो रही परेशानी को देखते ही तुरंत हल करते थे।
महतो ने स्कूल के सभी बच्चों का सर्टिफिकेट बनाने में हमेशा आगे आकर तथा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनवाते थे। सरकारी व यू डायस के कार्यो का इन्हे पूरा ज्ञान होने के कारण हर शिक्षण संस्थान को मदद करते थे।
शिक्षप्रेमी महतो ने कहा कि वे स्कूल से विदा ले रहे हैं परंतु सबों के दिलों में सदैव साथ खड़े रहेंगे।कार्यक्रम के अंत में गुवा पूर्वी पंचायत एवं पश्चिम पंचायत के सभी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर शॉल ओढ़ाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस विदाई समारोह में उपस्थित लोगों के आंख भर आए। कार्यक्रम को डीएवी गुवा शिक्षक एस के पाण्डेय सुखदेव प्रधान के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पार्षद नोवामुंडी भाग एक की देवकी कुमारी ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीमचंद महतो को शाल ओढ़ा एवं प्रशसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मंच का संचालन प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव प्रधान ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूली बच्चों एवं उसके अभिभावक मौजूद थे। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में किरण सिन्हा, इंद्राणी वर्मा,तिलक वर्षा,नूतन सुंडी,कुमुद, प्रीति , राज किशोरी, ललिता, ऋचा मलाई महापात्रा व अन्य ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भागीदारी दिखाई ।अंत में बच्चों को लोक नृत्य में सबों को एकजुट हो नृत्य करते हुए देखा गया । स्थानीय लोगों में संगीता पाण्डेय, सोनी झा,आर्यन झा, भूलेन, अनुकरण बारला, संजय टोप्पो, रीता मन्नाव अन्य देखे गए ।