@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित ₹493.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विशेष योजना) अंतर्गत नालंदा जिला के चेरो के निकट NH-31 को जोड़ने वाले द्वारिका बिगहा हरनौत पथ (MDR) के प्रथम कि. मी. में 3X14 मी. आकार का उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल का उद्घाटन किया गया ।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
सूबे में पर्यटक क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के तत्वावधान में को नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
नीतीश कुमार ने पिछले 24 घंटे में 4 जिले में वज्रपात से 08 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से पटना में 03, गया में 03, नवादा में 01 एवं सारण जिला 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
मंगल पाण्डेय, मंत्री कृषि विभाग, बिहार सरकार ने 03-04 अगस्त, 2024 तक ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, पटना में आयोजित दो दिवसीय मखाना महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध, भू-विवाद व आपदा प्रबंधन को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारियों एवं संबधित जिलास्तरीय सभी वरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में दिए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में उद्योग विभाग के टास्क फोर्स नीलम पत्र की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्योग विमाग द्वारा संचालित योजनाएं यथा प्रधानमंत्री रोजगारसृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी-1& आई) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की समीक्षा की गई।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने खैरा, अलीगंज तथा सिकंदरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दाखिल-ख़ारिज से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t51/1/16/1f449.png)
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2024 के सफल आयोजन के संबंध में समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजन हेतु दिशा निर्देश भी दिए।