नोवामुंडी कॉलेज में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

15 अगस्त को नोवामुंडी कॉलेज में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह कॉलेज की अध्यक्ष गीता कोड़ा के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ। झंडोत्तोलन के बाद कॉलेज अध्यक्ष गीता कोड़ा, शिक्षाविद श्री निसार अहमद, समाजसेवी शंभू हाजरा और टाटा स्टील नोवामुंडी के एडमिन हेड श्री दीपक श्रीवास्तव द्वारा भूमि दानकर्ता सवर्गीय विक्रम सुरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र- छात्राएं काफी उत्साहित थे। भारतमाता और महापुरुषों के नाम पर लगते नारों, बैंड के धुन पर बजते राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति गीतों से कॉलेज का पूरा वातावरण देश के प्रति भक्ति की भावना से समर्पित था।

कार्यक्रम के अंत में छात्र- छात्राएं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कोड़ा ने कहा कि 15 अगस्त हम सब भारतीय को एक नई शुरुआत की याद दिलाती है । आज के ही दिन ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छुटकर एक नए युग की शुरुआत हुई थी।

देश को आजाद कराने में अनेक महापुरुषों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। हमे उनका सम्मान करते हुए उनके बतलाये आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। उनका अनुसरण कर ही हम अपनी आजादी को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने छात्रों को देश का कर्णधार बतलाते हुए कहा कि छात्रों का पहला काम पढ़ाई है। पढ़ाई के माध्यम से ही आपका भविष्य उज्ज्वल बन सकता है। पढ़ लिखकर ही आप एक आदर्श और देश के जिम्मेदार नागरिक बन अपने अधिकारों को समझ सकते हैं।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास सहित शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं हजारों की संख्या में छात्र – छात्राओं के अतिरिक्त क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी, गणमान्य व्यक्ति गण एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...