भारतीय नौसेना का जहाज INS तबर दो दिवसीय यात्रा के लिए डेनमार्क के एस्बर्ज पहुंचा

@ नई दिल्ली

कैप्टन एमआर हरीश की कमान में भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट INS तबर दो दिवसीय यात्रा के लिए डेनमार्क के एस्बर्ज पहुंचा। INS तबर की एस्बर्ज, डेनमार्क की जारी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों और नौसेनाओं के बीच विद्यमान रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix01DAZE.jpeg

एस्बर्ज बंदरगाह में ठहरने के दौरान, जहाज का चालक दल सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित डेनिश सशस्त्र बलों के साथ विभिन्न द्विपक्षीय व्यावसायिक परस्पर बातचीत में भाग लेगा। भारतीय नौसेना विश्व भर की नौसेनाओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत और डेनमार्क के बीच राजनयिक रिश्ते ऐतिहासिक संबंधों, समान लोकतांत्रिक परंपराओं और क्षेत्रीय, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता की साझा इच्छा पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री सु मेटे फ्रेडरिकसेन के बीच 28 सितंबर, 2020 को आयोजित वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को “हरित रणनीतिक साझेदारी” के स्तर तक बढ़ा दिया गया।

INS तबर हथियारों और सेंसर की एक बहुमुखी रेंज से सुसज्जित है और भारतीय नौसेना के सबसे आरंभिक स्टील्थ फ्रिगेट में से एक है। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है जो पश्चिमी नौसेना कमान के अंतर्गत मुंबई में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...