@ अजमेर राजस्थान
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली से पूर्व अजमेर शहर की अधिकांश सड़कोें का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार हो हाथी खेड़ा राज कॉलोनी में 59 लाख लागत की सीसी सड़क, जगदम्बा कॉलोनी में 15 लाख की सड़क एवं प्रज्ञा नगर में 18 लाख की सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जारी संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत से अधिक कार्य आरम्भ हो गए है। तेलंगाना हाऊस का आवंटन निरस्त किया गया है। साइन्स पार्क को पुनः स्वीकृत करवाकर अपग्रेड करते हुए शिलान्यास किया गया है।
अजमेर की पहचान शिक्षा नगरी के रूप में बनी रहनी चाहिए। इसके लिए भारतीय तकनीकी संस्थान की तर्ज पर आरआईटी के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज का चुनाव किया गया है। इसी प्रकार आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खुलेगा। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। एम्म के स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान टीबी अस्पताल भवन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा में भी सैटेलाईट चिकित्सालय बनेगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजयसर में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। चामुण्डा माता मन्दिर तक रोप वे बनाया जाएगा। म्यूजियम बनने से भी पर्यटन में वृद्धि होगी। यातायात को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए 50 इलेक्टि्रक बसें चलाई जाएगी। इसी प्रकार एथेलेटिक एकेडमी और स्पोट्र्स कॉलेज आरम्भ होने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। रोजगार बढ़ाने के लिए आईटी पार्क की स्थापना होगी। रोडवेज बस स्टेण्ड भी 40 करोड़ की लागत से नया बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास की गति अनवरत बनी रहेगी। पहले बजट में ही 1500 करोड़ से अधिक की सौगातें मिली है। भविष्य में ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड करने पर कार्य किया जाएगा। फॉयसागर के केचमेण्ट एरीया की सुरक्षा के लिए 5 करोड़ की राशि से दीवार बनाई जानी है। सुगम यातायात के लिए रिंग रोड बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
Helpful information. Lucky me I discovered your website by accident,
and I’m surprised why this twist of fate did not took place in advance!
I bookmarked it.
Here is my web blog; คอร์สเรียนดำน้ำลึก
Your mode of telling the whole thing in this piece of writing is in fact
nice, every one be able to without difficulty know it, Thanks a lot https://t.me/s/pret_sans_enquete_de_credit
It’s amazing designed for me to have a web page, which is beneficial for my know-how.
thanks admin