@ देहरादून उत्तराखंड
रिखणीखाल में नौ अक्टूबर दो हजार चौबीस में आयोजित खंड स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जीआईसी कर्तिया के नौनिहालों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जूनियर वर्ग में कक्षा सातवीं के होनहार छात्र सुशांत सिंह नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं के छात्रों शिवांश नेगी और अखिल सिंह रावत ने प्रथम तथा इसी विद्यालय के बारहवीं के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी बच्चों का चयन जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है। बच्चों की सफलता का एक बहुत बड़ा कारण विज्ञान की सहायक अध्यापिका अनामिका चौहान और भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता केशव चन्द्र डबराल रहे जिन्होंने सीमित समय और संसाधनों में बच्चों को प्रदर्शनी की तैयारी कराई। विद्यालय के महनीय प्रधानाचार्य सुनील कुमार टम्टा जी ने बच्चों को अभिप्रेरित किया और भविष्य में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए अपने दृढ़संकल्प की बात दोहराई।