हरियाणा में सभी 223 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया

@ चंडीगढ़ हरियाणा

हरियाणा में सभी 223 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। किसान आंदोलन, अग्निवीर, खिलाड़ियों का उत्पीड़न, रोजगार, भ्रष्टाचार, पर्ची खर्ची जैसे मुद्दे चुनाव में हावी रहे। दिन में मतदान केंद्रों में लाइनें लगीं तो सियासी पार्टियां खुश नजर आईं। शाम को जैसे जैसे मतदान कम होता गया, वैसे वैसे गणित उलझता गया। आइये जानते हैं सभी सीटों पर स्थिति क्या रही और क्या तस्वीर है…

Haryana Lok Sabha Election 2024: Read analysis of all seats
Haryana Lok Sabha Election 2024: Read analysis of all seats
रोहतक:
लोकसभा चुनाव में रोहतक संसदीय क्षेत्र में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछली बार की अपेक्षा 9.6 प्रतिशत कम है। सबसे ज्यादा महम हलके में 69.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दूसरे स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर हलका गढ़ी सांपला-किलोई रहा। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में खास बात यह रही कि पांच साल पहले 2019 में भाजपा कोसली, रोहतक शहर, बहादुरगढ़ व कलानौर में जीती थी, जहां दूसरे हलकों की अपेक्षा मतदान कम हुआ है। पिछली बार लोकसभा सीट पर 74.4 प्रतिशत वोट डाले गए थे, जबकि अब की बार 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि रोहतक जिले के चार हलकों में 66.1 प्रतिशत मतदान रहा। मतदान के आंकड़ों से साफ है कि लोकसभा सीट पर शहरों के बजाय ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा उत्साह रहा। कांग्रेस पिछली बार नौ हलकों में से पिछली बार गढ़ी सांपला-किलोई, महम, बादली, बेरी व झज्जर हलके में भाजपा से लीड लेने में कामयाब रही थी, अब की बार भी वहां मतदान प्रतिशत उन हलकों से ज्यादा है, जहां भाजपा पिछली
बार जीती थी। यह भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है। डाॅ. अरविंद के प्रचार के लिए जहां पीएम नरेंद्र मोदी समेत पांच केंद्रीय नेता पहुंचे थे, वहीं दीपेंद्र के प्रचार का जिम्मा दोनों पिता-पुत्र के कंधे पर ही था।
Haryana Lok Sabha Election 2024: Read analysis of all seats
पिछले 15 सालों में इस बार सबसे कम मतदान का आंकड़ा दर्ज किया गया। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 2009 में 71.34 फीसदी, 2014 में 69.90 फीसदी तो 2019 में 69.87 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था, लेकिन 2024 के में महज 64.1 फीसदी औसतन मतदान हुआ है। इस बार भिवानी विधानसभा में मतदान सबसे कम हुआ है। यहां भाजपा के विधायक घनश्याम सर्राफ हैं। वहीं अहीरवाल क्षेत्र अटेली-महेंद्रगढ़ में मतदान अधिक हुआ है। महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी राव दान सिंह विधायक हैं। किरण चौधरी के गढ़ तोशाम में पिछली बार लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ था, यहां इस बार करीब आठ प्रतिशत मतदान घटा है। क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है। खाप पंचायतों के प्रभाव वाले क्षेत्र बाढ़डा में भी मतदान इस बार अधिक हुआ है। खाप पंचायतें खुले तौर पर भाजपा के विरोध में थीं।
Haryana Lok Sabha Election 2024: Read analysis of all seats
की मजबूती की ओर इशारा करता है। गुरुग्राम विस हलके में मतदान प्रतिशत की कमी इन दोनों ही प्रत्याशियों को नुकसान की ओर इशारा कर रही है। गुरुग्राम जिले में बैलेट पेपर के जरिए भी कुल 1529 मतदाताओं ने वोट डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...