@ कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड
गर्मियों में आग लगने से हम सभी वाकिफ है। आग के तांडव से पर्यावरण ही नहीं जल सोत्र, शुद्ध हवा जैव विविधता, वन सम्पतियों को बहुत क्षति पहुँचती है। उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक सौन्दर्य का खजाना है।
सामाजिक सरोकारो को समर्पित द हंस फाउंडेशन और भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन वनो की रक्षा व सुरक्षा के लिए गंभीर है।
इसी के तहत भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के जयहरीखाल के वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने ग्राम प्रधान, वन सरपंच, महिला मंगल दल और सामाजिक कार्यकर्ताओं से वनो को आग से बचाने की अपील की।
पत्रकार वार्ता में प्रजा टुडे के पत्रकार कमल उनियाल को वन क्षेत्र अधिकारी ने कहा ग्राम स्तर पर हंस फाउंडेशन तथा भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन द्वारा वनाग्नि सुरक्षा कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, कटपुतली शो, वनाग्नि शमन गोष्ठी, रैलीयां, प्रशिक्षण वनाग्नि शमन एवम रोकथाम परियोजना तहत व्यापक स्तर पर कार्यक्रम द्वारीखाल, जयहरीखाल यमकेश्वर विकास खंडो में जनजागरुकता अभियान चलाया गया।
पर आशा के अनरुप इसका परिणाम न आने उन्होने दुख प्रकट किया। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ग्राम स्तर पर 1341फायर फायटर चयनित किये गये हैं इनको प्रतिवर्ष वनो को आग से रोकने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा उत्तराखंड के श्रंगार रुपी वनो को आग से बचाने के लिये सभी से सहयोग की अपील की।