@ कमल उनियाल उत्तराखंड
पौड़ी जिला के विकास खंड द्वारीखाल के निकटवर्ती ग्राम ग्वीन बडा में चल रहा श्रीराम लीला का मंचन का का समापन हो गया है। समापन के अवसर पर ग्वीन बडा से लेकर विकास खंड मुख्यालय द्वारीखाल बाजार तक दिव्य और भव्य झांकियां निकाली गई रामभक्तो ने पुष्प बिखेर कर पात्रो का फूल माला बरसा कर स्वागत किया।
ग्राम ग्वीन बडा मे बासठ सालो से अनवरत रामलीला का मंचन हो रहा है जिसमें कालजयी पात्रो का कुशल मंचन को देखने रेवासी, प्रवासी बडी संख्या में शिरकत करते हैं गाँव के सभी प्रेरणा सोत्र नागरिक, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल पर इसकी ज़िम्मेदारी होती है दिव्यता और भव्यता का इस रामलीला में अनोखा संगम होता है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा यहाँ कि श्रीरामलीला हमारी आध्यात्मिक धरोहर है ग्रामीण पत्रकार कमल उनियाल ने सभी क्षेत्र के रामभक्तो को सफल योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया साथ में उन्होने कहा नये कलाकारो को यहाँ सशक्त मंच मिलता है।
रामलीला के समापन पर समाजसेवी दम्पति प्रीतम पंवार प्रसन्ना पंवार द्वारा सभी रामभक्तो के लिए भंडारा का आयोजन किया गया सभी रामभक्तो ने प्रसाद ग्रहण करके क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर गणेश डोबरियाल ,भरतलाल, रजनी देबी, प्रदीप रावत पारु उनियाल, संगीता देवी, सुधीर रावत, अशोक रावत ने सभी क्षेत्रवासियो का रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।