राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पुष्कर परिक्रमा प्रभात फेरी का आयोजन हुआ

@ जयपुर राजस्थान

अजमेर में सन्यास आश्रम और सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पुष्कर परिक्रमा प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जो प्रातः 7 बजे गुरुद्वारा से शुरू होकर नए रंग जी के मंदिर, जयपुर घाट, ऋषि घाट, गुर्जर घाट, ब्रह्म घाट, गऊ घाट, वराह घाट से होते हुए वापस रंग जी मंदिर और गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई।

इस प्रभात फेरी में भजन गायक आलोक माहेश्वरी और टीकम शर्मा के भजनों पर नृत्य करते हुए सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने आंवला नवमी पर्व का पुण्य लाभ कमाया। वराह घाट पर आंवला नवमी का पूजन भी किया गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रभात फेरी में मुख्य अतिथि इंजीनियर अशोक शर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा, और अन्य गणमान्य अतिथियों में डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ. कल्पना शर्मा, सीनियर एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, राम सिंह उदावत, पंडित चंद्रशेखर गौड़ तपस्वी, गायत्री शर्मा, अरूणा भास्कर, अनिल गर्ग, पुनीत गर्ग, कैलाश गौड़, मंजू व्यास, आशा शर्मा, इंदिरा डागा, ललिता झवर, कमला चौहान, और छायांशी उदावत सहित सन्यास आश्रम के बटुक भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English