@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम )
कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के अवसर सुबह 10 बजे अक्षय नवमी आंवले के पेड़ का पूजा अर्चना पुजारी नागेंद्र पाठक के द्वारा मंदिर परिसर में किया गया।
पूजा पुरे श्रद्धा के साथ की गई। इस अवसर पर गुवा क्षेत्र के भजन श्रद्धालुओं ने नत मस्तक होकर आंवले के पेड़ का पूजा की एवं आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन कर क्षेत्र के करीब तीन हजार लोगों ने प्रसाद रूपी खिचड़ी का भोग ग्रहण किया। इस मौके पर समाजसेवी जीतू शुक्ला ने कहा कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है का, खास महत्व है कि अक्षय नवमी के दिन पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
आंवला वृक्ष की पूजा विधि- विधान से की जानी चाहिए। महाप्रबंधक एसपी दास ने कहा कि आज जरूरत है, प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की और पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की, तभी हम और हमारे परिवार सुखी संपन्न होगा। पुजारी नागेंद्र पाठक ने तीन हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाकर उनके अक्षय सौभाग्य की कामना की।
मौके पर मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, डॉक्टर सी के मंडल,डॉ.टीसी.आनंद,कविता देवांगन,डी देवांगन, नित्यानंद प्रसाद ,मनमोहन चौबे,मयूर चौबे,राकेश झा,डॉ आदित्य पारीक, बेबी पाठक,एस के पाण्डेय, संगीता पाण्डे,स्नेहा गुप्ता,नेहा गुप्ता,संदीप गुप्ता,अरुण कुमार वर्मा, पंकज कुमार गुप्ता, पिंकी गुप्ता व अन्य दर्जनों शामिल दिखे।
Spot on with this write-up, I absolutely believe
tjis site neewds much moore attention. I’ll probabbly bbe
returning too read more, thaks for the information!