THDC India Limited में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन

@ ऋषिकेश उत्तराखंड

THDC India Limited द्वारा कॉर्पोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में उत्तराखंड राज्य के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान में उत्तराखंड के लिए नोडल एजेंसी के रूप में THDC की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।

इस अवसर पर THDC India Limited के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर.के. विश्नोई ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व तथा जागरूकता बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय ‘प्रकृति के उपहारों की रक्षा करें, सतत परिवर्तन को अपनाएँ’ और ‘आपके पास ऊर्जा बचाने की शक्ति है’ था | उन्होंने विद्यार्थियों को कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और ऊर्जा संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश को बढ़ावा दिया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, उनके शिक्षकों और आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की।

THDC India Limited के निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने युवा कलाकारों की असाधारण रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा, ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय की जागरूकता में छात्रों की इतनी व्यापक भागीदारी देखना प्रेरणादायक है। यहाँ प्रदर्शित कलाकृतियाँ केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति नहीं है; यह सभी को एक स्थायी ऊर्जा भविष्य में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

THDC India Limited के निदेशक (वित्त), सिपन कुमार गर्ग इस प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए राज्य भर के विद्यार्थियों का उत्साह और प्रतिभा एक साथ आते देखना उत्साहजनक है।

गर्ग ने प्रतियोगिता में ग्रुप ए (कक्षा 5वीं, 6वीं और 7वीं) और ग्रुप बी (कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं) दोनों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को रुपए 50,000/-, रुपए 30,000/- और रुपए 20,000/- के पुरस्कार प्रदान किए व साथ ही रुपए 7,500/- के 10 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया | ग्रुप ए से क्रिस्टीन, सेंट मैरी सीनियर सेकन्डेरी स्कूल जवालापुर ने प्रथम, कोमल रानी, आचार्यकुलम पतंजलि, हरिद्वार ने द्वितीय और सक्षम वत्स, ए. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की ने तृतीय स्थान हासिल किया और ग्रुप बी से भावना सिंह, आचार्यकुलम, हरिद्वार ने प्रथम, सु आरूनी चौहान, माउंट लिटेरा जी स्कूल ने द्वितीय और रितिक सिंह, ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल अकादेमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

गर्ग ने बताया कि THDC द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के 304 स्कूलों के कुल 1,80,611 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो पिछले वर्ष की 1,69,787 विद्यार्थियों की संख्या से अधिक रहा। गर्ग ने बताया कि ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों के प्रथम तीन विजेता नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष की उपलब्धि को भी साझा किया, जहां उत्तराखंड राज्य के एक प्रतिभागी ने ग्रुप ए श्रेणी के तहत दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...