@ कमल उनियाल उत्तराखंड
भावनाओं की धारा में हर कोई बह गया अनगिनत यादो ने दिल को अपन्तव का अहसास कराया बेहद कम देखने को मिलता है किसी शिक्षक के प्रति छात्र छात्राओं और ग्रामीणो का ऐसा प्यार,स्नेह और आत्मीक लगाव सभी भावुक हो गये बच्चे बुजुर्ग, महिलाये की आँखो आँसू देखे गये मौका था 24 साल से प्राथमिक विद्यालय ग्वीन छोटा में अपनी सेवाये देने के बाद प्रधानाध्यापिका अनिता जोशी का स्थानांतरण विकास खंड द्वारीखाल पौड़ी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोन्ड तोली में हो गया।
बच्चो द्वारा विदाई समारोह रंगारंग कार्यक्रम किया गया ग्रामीणो और विद्यार्थीयो ने प्रधानाध्यापिका अनिता जोशी को शुभकामनाओ के साथ मालाओ और ढोल दमाउ के साथ कभी नहीं भुलने वाली विदाई दी।
अपने संबोधन में अनिता जोशी भावुक हो गयी उन्होने ने सभी बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा सभी उन्नति के रास्ते पर चले और कामयाबी की मंजिल तक पहुँचें यही एक शिक्षक असली जमापूँजी होती है।
ग्रामीण पत्रकार कमल उनियाल ने कहा शिक्षा उन्नति के द्वार खोलता है शिक्षक बच्चो के भविष्य के निर्माता होते हैं और कहा प्रधानाध्यापिका अनिता जोशी ने 24साल तक शिक्षक होने का कर्तव्य निभाया वह शिक्षा के प्रति हमेशा समर्पित रही।
इस अवसर पर अभिभावक संघ की अध्यक्षा संजना पंवार, शीतल रावत, शकुन्तला देवी, पवित्रा देवी आशा देवी, ग्राम प्रधान कल्याण सिह, सुरमान सिह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।