उत्तराखंड के आनंद प्रकाश बडोला भारतीय तटरक्षक बल के अपर महानिदेशक नियुक्त हुए

@ देहरादून उत्तराखंड :

कहा जाता है इस संसार में कोई भी जन्म से न ही प्रतिभावान ,गुणवान और न ही बुद्धिमान होता है, मनुष्य अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किए गये अपने कार्यो को इतना अधिक ऊंचा कर लेता है कि समाज में उसे और उसके काम को मान-सम्मान और ख्याति तो मिलती ही है, साथ ही वो दूसरे लोगों के लिए भी आदर्श बन जाते हैं।

कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा के लिए गांव या शहर बल्कि खुद की मेहनत और लगन रंग लाती है। यदि ऐसा करने के लिए कोई ठान ले तो उसका आशानुरूप परिणाम मिलता ही है।

ऐसी ही शख्यितों में एक नाम सामने उभरकर आता है भारतीय तटरक्षक बल के एडीजी आनंद प्रकाश बडोला का ,जिन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया है,कि सच्ची लगन और कठोर परिश्रम ही सफलता की कूंजी है।

आनंद प्रकाश बडोला को तटरक्षक बल का अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है। एडीजी आनंद बडोला ने देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

अपने लगभग 35 वर्षों के करियर के दौरान उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के तटरक्षक कमांडर के रूप में कार्य करने के अलावा विभिन्न श्रेणियों के जहाजों की कमान संभाली है। इस सम्मान के साथ, वह विशिष्ट और समर्पित सेवा के लिए सर्वाधिक अलंकृत सशस्त्र बल अधिकारियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। फ्लैग ऑफिसर एक दूरदर्शी योजनाकार और पूर्णतावादी स्पर्श वाले निष्पादक हैं।

उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल को महज चार दशकों में एक अत्यधिक पेशेवर और सक्षम प्रमुख समुद्री सुरक्षा बल के रूप में परिपक्व करने के प्रयास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनकी सतर्क कमान के तहत ऐसे समन्वित प्रयासों ने इस क्षेत्र में एक प्रमुख समुद्री सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।

इससे पहले, 09 अक्टूबर 2021 को तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रभावशाली अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री द्वारा फ्लैग ऑफिसर को सराहनीय सेवा के लिए तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था। एडीजी आनंद बडोला को पिछले साल 26 जनवरी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से भी सम्मानित किया गया था। एडीजी आनंद प्रकाश बडोला वर्ष 1990 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। फ्लैग ऑफिसर नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ हैं और प्रतिष्ठित यूएस नेवल स्टाफ कॉलेज, न्यूपोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र हैं।

मई 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर, अधिकारी ने तटरक्षक पूर्वी और पश्चिमी समुद्र तट मुख्यालय दोनों में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया। उन्होंने दिसंबर 2019 से जून 2021 तक मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया। फ्लैग ऑफिसर ने 11 जून 2021 से 20 नवंबर 2023 तक चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) की कमान संभाली। एडीजी तटरक्षक का पदभार संभालने से पहले, बडोला तटरक्षक मुख्यालय में उप महानिदेशक (नीति और योजना) के रूप में कार्यरत थे।

एडीजी आनंद प्रकाश बडोला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पथोल गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज, विकास नगर, देहरादून और एसजीआरआर कॉलेज, देहरादून से पढ़ाई की। फ्लैग ऑफिसर नीलिमा बडोला के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं और उनके दो बेटे हैं  करण और अर्जुन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...