@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण से जुड़े महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विद्वानों को सादर नमन किया।
नीतीश कुमार ने नशामुक्ति दिवस पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लें और बिहार को स्वस्थ, समृद्ध एवं खुशहाल बनाएं।
शिक्षा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में निर्माणाधीन बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि इसका तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत विश्वविद्यालय के बनाये जा रहे मुख्य भवन, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, सभागार, स्टॉफ क्वार्टर सहित सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से और तेजी से करायें। निर्माण कार्य ऐसा हो कि परिसर देखने में अच्छा लगे। इन दोनों विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा तो यह क्षेत्र और भी अच्छा दिखेगा।
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा एवं मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, विभागीय सचिव विनोद सिंह गुंजियाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं हेतु भूमि चिह्नित करने के संबंध में कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अपर समाहर्ता को कार्यों में तेजी लाकर भूमि की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने साप्ताहिक कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शहरी विकास से संबंधित सभी नगर निकायों की बैठक हुई। इस मौके पर माननीय महापौर, नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।