नरेंद्र सिंह नेगी मूर्धन्य लोक गायक ही नहीं हैं वे तो लोक नायक हैं : प्रकाश सुमन ध्यानी

@ देहरादून उत्तराखंड :

नरेंद्र सिंह नेगी मूर्धन्य लोक गायक ही नहीं हैं वे तो लोक नायक हैं। उनकी रमणीय आवाज़ एवं गीत के बोल पूरे जनमानस को उद्वेलित कर देते हैं।

उत्तराखण्ड के लोग दुनिया के किसी भी देश में हों नेगी जी की सुर लहरी सबको उत्तराखण्ड से जोड़े रखती हैं। अपनी माटी की याद दिलायी रहती हैं।

नेगी जी उत्तराखण्ड की धरोहर हैं, वे All Time Living Legend हैं। अपने जन संपर्क कार्यक्रम के तहत आज प्रकाश सुमन ध्यानी को नेगी दंपति से भेंट करने का सौभाग्य मिला, मन प्रसन्न हो गया। भेंट के साथ नरेंद्र सिंह नेगी जी की पत्नी मती उषा नेगी गढ़वाली फ़िल्मो के नायक, चिट्ठी पत्रिका के संपादक, पूर्व O.N.G.C अधिकारी व ध्यानी जी के मित्र मदन डुकलान भी उपस्थित रहे।

विदित हो नेगी जी का पूरा परिवार ही लोक गायन के लिए समर्पित हैं। उनके पुत्र कविलाश नेगी भी एक उच्च श्रेणी के गायक हैं। पूरे परिवार ने ध्यानी जी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...