@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :
शिक्षा का अलख जगाने के ध्येय से डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वधान में झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग अंतर्गत विभिन्न सात स्कूलों डीएवी गुवा,चिड़िया,झींकपानी,बहरागोड़ा, ललपनिया, दुग्धा एवं एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षकों की आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी विल्डिंग प्रोग्राम का समापन डीएवी ऑनलाइन एन.आई.टी जमशेदपुर के सभागार में संपन्न हुआ ।
दो दिवसीय कार्येक्रम में करीब 231 शिक्षक ऑनलाइन जुड़ शिक्षाप्रद कार्येक्रम से लाभान्वित हुए. समापन में विभिन्न स्कूलों के 231 शिक्षक- शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के क्षेत्रीय सहायक रीजनल ऑफिसर श्री ओपी मिश्रा ने कहा कि डीएवी संस्था नई दिल्ली मुख्यालय के उत्कृष्ट प्रबंधन व्यवस्था के कारण सभी शिक्षक एवं प्राचार्य एकजुट हो अपने अनुभव को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के माध्यम से एक दूसरे में आदान-प्रदान करते हैं ।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रभावशाली शिक्षा देने के उदेश्य से सदैव कक्षा में हंसते मुस्कुराते हुए जाने के लिए प्रेरित किया चाहिए तथा उन्हें उनके अध्यापन की विधि इतनी अच्छी होनी चाहिए बच्चे उनका कक्षा में आने का इंतजार करें । उन्होंने शिक्षकों को सदैव खुश रह जीवन के हर सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को आपस में एक दूसरे को मदद करने को कहा। बच्चों को शिक्षण माहौल बनाने को कहा। उन्होंने हर शिक्षकों को अपने विद्यालय को सबसे बेहतर व उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के लिए प्रेरित किया ।
उल्लेखनीय है कि गत 30 नवम्बर एवं दिसम्बर तक के दो दिवसीय ऑनलाइन आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में विभिन्न विषयों के शिक्षकों को वर्गीकृत कर उन्हें एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया, गया जो काफी लाभदायक व शिक्षाप्रद रहा . समापन अवसर पर डीएवी के शिक्षकों गुवा की पुष्पांजलि नायक, पुस्तकाध्यक्ष रौशन कुमारी, डीएवी ललपनिया के संस्कृत शिक्षक एम के शास्त्री, ललपनिया के संगीत शिक्षक रोहित कु पाठक व अन्य कई विद्यालय के शिक्षकों अपने अपने विचारों में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के महत्व व प्रशिक्षण को साझा किया ।
उक्त ऑनलाइन कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की मॉनिटरिंग स्कूलों के प्राचार्यों में डीएवी चिड़िया के शिव नारायण सिंह, डीएवी बहरागोड़ा के अनूप कुमार डीएवी झींकपानी विवेकानंद घोष, डीएवी दुग्धा प्रसन्नजीत पाँल, डीएवी ललपनिया के आकाश सिन्हा व अन्य कार्यशाला की अगुआई करते देखे गए।कार्येक्रम की सफलता एवं सञ्चालन में डीएवी एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षको का अग्रणी योगदान रहा ।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डीएवी वहरागोड़ा के प्राचार्य अनूप कुमार ने की ।