@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का जमीनी स्तर पर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को इनका त्वरित लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों के जीवन को आसान व खुशहाल बनाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं व शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से करना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए कि योजना के तहत लंबित लगभग 77,000 लाभार्थियों के आवेदनों की जियो-टैगिंग अगले 15 दिनों के भीतर पूरी की जाए।
नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि भ्रूण लिंग जांच करने वालों या इसमें सहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभागों को आपसी सहयोग कर तेजी से काम करने पर जोर दिया।