@ सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) झारखंड
किरीबुरु कलस्टर की महिला समूह की महिलाओं ने किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जागरूकता रैली सह कैंडल मार्च का आयोजन किया।
यह मतदाता रैली मुर्गापाडा़ स्थित महिला समूह की कार्यालय प्रांगण से करुवा हाटिंग, आरसी सिंह हाटिंग, बैंकमैड़, चर्च हाटिंग, सिविल आफिस, नेताजी चौक,मंदिर तालाब, थाना रोड आदि होते अम्बेडकर चौक, बैंकमोड़ तक पहुंचा। अम्बेडकर चौक पर पहुंच सारी महिलाओं ने कैंडल जलाकर शहर के तमाम लोगों को हर हाल में अपने-अपने बूथों पर जाकर 13 मई को हर हाल में स्वंय एवं आसपास के लोगों को भी ले जाकर मतदान कराने की अपील किया।
इस संदर्भ में किरीबुरु मुखिया पार्वती किरों ने बताई कि समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।
इस अभियान में कनक मिश्रा, यशोदा गुप्ता, प्रतिमा सिंह, कुलदीप कौर, रीना दास, नेहा हेम्ब्रम, बिलायाची पूर्ति, निशा सांडिल, निलिमा पूर्ति, गीता लागुरी, बिलायची पूर्ति, अंजू देवी, विभा मिश्रा, ग्रेश बोदरा आदि दर्जनों महिलाएं शामिल थी।