@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित किया गया। इस कार्यक्रम में पांच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 61 लाख 29 हजार 548 लाभुकों को 254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900 रूपये तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 85 हजार 556 लाभुकों को 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रूपये की राशि हस्तानांतरित की गयी ।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉएस सिद्धार्थ, समाज कल्याण विभाग की सचिव मती बंदना प्रेयसी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

नीतीश कुमार ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ व्यापक पैमाने पर जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए। केन्द्र सरकार का भी सभी क्षेत्रों में पूरा सहयोग मिल रहा है। इन योजनाओं में भी केन्द्र सरकार द्वारा राशि प्रदान की गयी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें चलायी जा रही हैं उसका लाभ लोगों को मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत कराये और इसका लाभ लोगों को मिलता रहे।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री, गयाजी डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुशल नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास तेजी से हो रहा है। जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है जो भी कमियां पाई जाती है उसे संज्ञान में आते ही तुरंत ठीक किया जाता है।

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमिटि (District Intelligence Committee) की बैठक हुई। आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सार्थक समन्वय, सुदृढ़ संवाद एवं त्वरित प्रत्युत्तर सुनिश्चित कर अधिकारियों को ECI द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार व्यय-संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों एवं पॉकेट्स की पहचान करने, अवैध कैश, बैंक एकाउंट ट्रांजक्शन, फ्रीबिज इत्यादि पर नजर रखने तथा निर्वाचन व्यय का सघन अनुश्रवण के निर्देश दिये।

मुंगेर के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित आवेदनों को तुरंत निपटाने और सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिये।

दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार जिला अन्तर्गत कई नदियों के तटबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने संभावित बाढ़ के पूर्व राहत एवं बचाव के मद्देनजर सभी कटाव निरोधी कार्य करने एवं तटबंधों की मरम्मति के निर्देश दिये।

शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा शिवहर जिला के पिपराही प्रखण्ड कार्यालय में “जनता दरबार” का आयोजन किया गया। उन्होंने जनता दरबार में आये कई आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।

बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के तहत गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत दुनही पंचायत वार्ड नंबर 01 स्थित रक्सी पोखर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य ठीक ढंग से करें। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त बेगूसराय, अनुमंडल पदाधिकारी बखरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़पुरा एवं अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजदू रहे।