असम के गुवाहाटी में अमित शाह ने राजभवन में ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया

@ गुवाहाटी असम :-

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में राजभवन परिसर में नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन और 322 करोड़ रुपए की लागत से 8 परियोजनाओं का ई-शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनेक प्रकार के उतार-चढ़ावों और हिंसक संघर्षों को झेलते-झेलते आज पूर्वोत्तर शांति और संपूर्ण विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पुरातन और सबसे अधिक विविधताओं का समावेश करने वाली संस्कृति पूर्वोत्तर में मिलती है। यहां की कला, भाषाएं, खानपान, वेशभूषा, संगीत और प्राकृतिक सौंदर्य पूरे पूर्वोत्तर को विश्व में अद्भुत बनाते हैं।

अमित शाह ने कहा कि असम बचाओ आंदोलन के संघर्ष के दौर में अनेक युवाओं ने बलिदान दिया था और उस समय विद्यार्थियों ने जिस कल्पना के साथ आंदोलन किया था, उसे चरितार्थ करने का काम आज प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा जी की जोड़ी ने किया है। उन्होंने कहा कि असम आंदोलन के समय जिस असम की कल्पना की गई थी, राज्य आज उससे भी आगे पहुंच चुका है और विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। जब भी पूर्वोत्तर का इतिहास लिखा जाएगा, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन के ये 11 साल स्वर्णाक्षरों में लिखे जाएंगे।  उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया है। देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण, बिजली उत्पादन, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाना हो या देश के 60 करोड़ लोगों को घर, बिजली, शौचालय, नल से जल, गैस सिलिंडर, 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य का खर्चा देना हो, प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर क्षेत्र में न सिर्फ नीतियां बनाईं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके कारण देशभर में हर क्षेत्र में प्रगति हुई है और दुनिया इसे अचंभित होकर देख रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश डिजिटल भारत के स्वप्न को साकार कर रहा है। शाह ने कहा कि साइबर सुरक्षा नागरिकों के लिए बेहद ज़रूरी है और इसीलिए भारत सरकार ने 2019 में I4C के तहत दिल्ली में पहली नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैबोरेट्री (NCFL) की स्थापना की, जो नागरिकों को उनकी मेहनत की कमाई को साइबर अपराधियों से बचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद असम में दूसरी NCFL गुवाहाटी में बनी है, जो पूर्वोत्तर के सभी 8 राज्यों के नागरिकों की कमाई को सुरक्षित करेगी। इतना ही नहीं, डार्क नेट का उपयोग कर नारकोटिक्स, हथियारों की तस्करी और भारत की सीमाओं में गैप्स ढूंढकर घुसपैठ का प्रयास करने वालों के खिलाफ देश की सुरक्षा में भी NCFL मददगार साबित होगी।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में स्थापित NCFL के माध्यम से पूर्वोत्तर के आठों राज्यों के पुलिसकर्मी 24 घंटे देश की सीमाओं की सुरक्षा, नारकोटिक्स और अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई में मदद देने और नागरिकों की कमाई को सुरक्षित करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज यहां हमारे सीमाओं की सुरक्षा करने वाले Central Armed Police Forces (CAPFs) के जवानों के लिए कई सुविधाओं का लोकार्पण भी हुआ है।

गृह मंत्री ने कहा कि लगभग 40 करोड़ रुपये से अधिक लागत और 3300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने राजनिवास के ब्रह्मपुत्र विंग में कई संवैधानिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थियों, कलाकारों, शोधकर्ताओं और नागरिक विधाओं को एक्नॉलेज करने का काम होगा और एक सार्थक संवाद के माध्यम से राज्यपाल जी असम सरकार को जनभावनाओं से अवगत भी कराएंगे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब से मुख्य विपक्षी दल के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री जी के लिए अपशब्द कहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल को इस प्रकार की भाषा का उपयोग कर जनादेश नहीं मिल सकता। शाह ने कहा कि विपक्ष ने हर चुनाव में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे और मुंह की खाई लेकिन फिर भी कुछ नहीं सीखा। उन्होंने कहा कि चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र में लोकतंत्र की आत्मा होता है और अगर घुसपैठिए मतदाता सूची में घुसकर चुनाव को प्रदूषित करें तो कोई भी राष्ट्र सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने जो कुत्सित प्रयास शुरू किया है उसे पूरे देश की जनता अचंभित और दुखी होकर देख रही है और इन प्रयासों को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि दो दिन पहले जो हुआ उसने सारी सीमाएं लांघ दीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की माताजी ने एक गरीब घर में रहते हुए अपनी सभी संतानों को संस्कारित कर ऐसे स्तर पर पहुंचाया है कि उनका पुत्र विश्व का नेता बना है। शाह ने कहा कि ऐसे जीवन के प्रति अपशब्द बोलने को भारत की जनता कभी सहन नहीं कर सकती और राजनीति में सार्वजनिक जीवन का इससे अधिक पतन नहीं हो सकता। शाह ने मुख्य विपक्षी दल के नेता से कहा कि उन्हें इसके लिए प्रधानमंत्री जी, उनकी स्वर्गीय माता  और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...