पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

पश्चिम सिंहभूम संसदीय सीट पर 13 मई को मतदान हुए जिसमें कुल 68.98 प्रतिशत वोट पड़े। झारखंड का सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 2019 के आम चुनावों की तुलना में वर्ष 2024 में यहाँ, बहुत मजेदार चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा।भाजपा की ओर से जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर झामुमो की ओर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन हर हाल में झामुमों का पताका पश्चिम सिंहभूम में हर बार की तरह इस बार भी चाईबासा एरिया में लहराने में कोई कसर छोड़ने वाले नहीं हैं ।

इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है, जिसमें चाईबासा, सरायकेला, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र है। लोकसभा चुनाव वर्ष 1957 से वर्ष 2019 तक में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी 7 बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।1957 से 1971 तक लगातार 4 लोकसभा चुनाव में झारखण्ड पार्टी के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज किया था। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से वर्ष 1996,1999 व 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज किया था।इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मधु कोड़ा ही एक मात्र ऐसे प्रत्याशी रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्र रूप से 2009 के लोकसभा चुनाव में सबको पछाड़ते हुए अपनी जीत दर्ज की थी।

सिंहभूम संसदीय सीट पर 13 मई को हुये मतदान में शामिल सारंडा, कोल्हान एवं पोड़ाहाट जंगल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अशिक्षित वोटरों ने प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा दी है ।ऐसे वोटर सबसे ज्यादा झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी एवं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा की परेशानी बढ़ा दी है।

उक्त क्षेत्रों में स्थित बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराने गये कुछ मतदानकर्मियों ने बताया कि पूर्व के चुनावों की तुलना में इस बार वोटरों में उत्साह काफी था । प्रायः सभी स्थानों पर भाजपा व झामुमो के वोटर एवं उनके एजेंट बूथों पर नजर आये ।हर बूथों पर दर्जनों ऐसे अशिक्षित वोटरों को देखा गया जो ईवीएम मशीन में क्रम संख्या एक और दो जो क्रमशः गीता कोड़ा और जोबा माझी का था, उस बटन को दबाने के बजाय सबसे नीचे से दो क्रम संख्या वाले बटन को दबा दिये ।

भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किये जा रहे पोस्ट में बताया जा रहा है कि मझगांव से लगभग 70 हजार वोट, मनोहरपुर से लगभग 25 हजार वोट से झामुमो आगे रहेगी ।जबकि भाजपा चाईबासा से 35 हजार वोट, चक्रधरपुर से 12 हजार वोट, जगन्नाथपुर से 5 हजार वोट एवं सराईकेला से लगभग 60 हजार वोट से आगे रहेगी ।बरहाल आदिवासी बहुल क्षेत्र होने एवं झारखण्ड में चम्पाई सोरेन की सरकार होने के कारण इस बात से इंकार नहीं की जा सकती है कि झामुमों पार्टी भाजपा को बहुत कम मतों से ही कही पीछे छोड़ आगे न निकल जाए । चुनाव में दो बाहुबली महिलाओं जोबा माझी एवं गीता कोड़ा के अतिरिक्त अन्य आधा दर्जन से ज्यादा 11 प्रत्याशी भी पश्चिम सिंहभूम से अपना भाग्य अजमा रहे थे। अगर इन्हे वोट कटवा प्रत्याशी माना जाए तो थे हार – जीत पासा पलटने में कहीं से भी नहीं चूकेंगे ।जीतने वाले प्रत्याशी को हार एवं हारने वाले प्रत्याशी को जीत में बदल सकते हैं ।

अगर देखा जाए तो पश्चिम में आदिवासियों की संख्या अत्यधिक है ।परिणाम स्वरूप क्षेत्र के आदिवासी सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के निशान सिर्फ तीर धनुष को पहचानते एवं अपना पार्टी मानते हैं ।उन्हें कोई कितना भी वरगला उल्टा सीधा समझा दे, वे झामुमों के तीर धनुष के अतिरिक्त किसी भी अन्य निशान के विरुद्ध मतदान नहीं करेंगे । दूसरी ओर अदिवासियों के अतिरिक्त कुछ ही व्यवसायिक व बाहरी लोग हैं जिनमे देश भक्ति की भावना जागृत है, वे देश प्रधानमंत्री के पक्ष व नाम को ले भाजपा को वोट किए होंगे । अन्ततः टकराव में भाजपा व झामुमों एक दूसरे के आमने -सामने है।

10 thoughts on “पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी

  1. I think this is one of the most important info for me. And i’m glad reading your article.
    But want to remark on few general things, The site style is perfect,
    the articles is really nice : D. Good job, cheers

  2. I really like your blog.. very nice colors & theme.

    Did you design this website yourself or did you hire
    someone to do it for you? Plz reply as I’m looking to design my own blog and would
    like to know where u got this from. thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...