अहमदाबाद केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया की खेल राजधानी बनेगा

@ गांधीनगर गुजरात :-

गांधीनगर लोकसभा सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रोत्साहक उपस्थिति में शुक्रवार शाम अहमदाबाद में ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ का समापन समारोह आयोजित हुआ।वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सनारणपुरा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी मौजूद रहे।

समापन समारोह में गांधीनगर लोकसभा सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उपस्थित महानुभावों के करकमलों से अंडर-17 और ओपन एज ग्रुप में कबड्डीखोखो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच वर्ष पहले सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का विचार दिया था। यह विचार आज वटवृक्ष बन गया है। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत देश में 300 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में लाखों खिलाड़ी खेल खेलने के साथसाथ फिटनेस और स्वास्थ्य प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ हीअनेक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा विकसित करने का प्लेटफॉर्म मिला हैजिससे टैलेंट खोज की शुरुआत हुई है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब मुख्यमंत्री थेतब उन्होंने गुजरात में खेल महाकुंभ शुरू किया थाआज देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश के युवाओं में खेल के प्रति जिज्ञासा पैदा करने के साथ ही सुविधाप्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा दी है।

शाह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में खेल का विशेष महत्व है। हारने के बाद जीतने की सीख के साथ जुनून के साथ आगे बढ़ने का गुण हमें हर क्षेत्र में आगे ले जाता हैसाथ ही साथ विजेता खिलाड़ी को बिना अहंकारी हुए खेल भावना से आगे बढ़ने की शिक्षा देता है।

उन्होंने गांधीनगर लोकसभा में हुए महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि तीन चरणों में आयोजित खेलोत्सव में 1.57 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया थाजिनमें 87 हजार पुरुष और 70 हजार महिला खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे आगामी समय में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं।

उन्होंने 8500 विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ ही पराजित खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे जिजीविषा और महत्वाकांक्षा को जीवन का प्रेरणास्रोत बनाकर आगे बढ़ें।

केंद्रीय गृह मंत्री ने आणंद में 59 हजार खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सांसदों से जो अपील की थीवह आज युवाओं के लिए मार्गदर्शक बन गई है।

उन्होंने कहा कि खेल के जरिए अनुशासनध्येयटीम भावना और खेल भावना जैसे गुणों का विकास होता है। इसके साथ हीसांसद खेल महोत्सव से प्रतिभा की पहचान और स्वपरिचय के अलावा फिट इंडिया मूवमेंट और नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने का काम भी होता है।

शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। वर्ष 2014 में केंद्र सरकार का खेल क्षेत्र का बजट 800 करोड़ रुपए थाजो 2025 में पांच गुना बढ़कर 4000 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में सुनियोजित स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाओं के कारण विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में भारत के मैडलों की संख्या भी बढ़ गई है।

उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 15 मेडल जीते थेजिनकी संख्या बढ़कर 2018 में 26 और 2022 में 22 हो गई। एशियाई खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने पहले के 57 मेडल के मुकाबले 107 मेडल जीते। जबकि पैरा एशियन गेम्स में पहले 33 मेडल थेजो बढ़कर 111 हो गए।

शाह ने उम्मीद जताई कि जब भारत में ओलंपिक खेल आयोजित होंगे तब हमारा स्थान पदक तालिका में शीर्ष पांच में होगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से व्यसन मुक्त रहने और अधिक से अधिक पौधरोपण करके ग्रीन कवर को बढ़ाने में अपना योगदान देने की अपील की।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सफल प्रयासों के परिणामस्वरूप अहमदाबाद को 2030 के कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी करने का गौरव मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम देश और राज्य में स्पोर्ट्स क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव देख रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के साथ ही गुजरात दुनिया का स्पोर्ट्स हब बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में गुजरात में ‘खेले ते खिले’ यानी जो खेलेगावह खिलेगा के मंत्र के साथ खेल महाकुंभ की शुरुआत की थी। खेल महाकुंभ ने राज्य के गांवगांव से लेकर शहरों तक के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथसाथ राज्य की खेल संस्कृति को एक नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने इसी मॉडल को ‘खेलो इंडिया’ के जरिए देश में स्थापित किया है।

गांधीनगर सांसद खेल महोत्सव की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से 60 वर्ष तक की उम्र के कुल 1,50,000 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लियाजिनमें से 8000 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में विजेता बने हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को सबसे हराभरा निर्वाचन क्षेत्र बनाने के संकल्प के साथ ही इसका भी विशेष ध्यान रखा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक फिट इंडिया मूवमेंट के एंबेसडर बने और स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहें।

उन्होंने कहा कि शाह के मार्गदर्शन में अहमदाबाद और गांधीनगर में बड़े पैमाने पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उनके विजन का उत्कृष्ट उदाहरण है। 2036 तक अहमदाबाद में लगभग 13 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होने वाला है। ऐसे में आने वाले दिनों में अधिक से अधिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा। अहमदाबाद अब केवल देश की ही नहींबल्कि पूरे एशिया की खेल राजधानी के रूप में उभरकर आएगा।

उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर से 05 दिसंबर के दौरान ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ के सूत्र के साथ गांधीनगर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया थाजिसमें मल्लखंभएथलेटिक्सवॉलीबॉलकबड्डीखोखोस्विमिंगबैडमिंटनशतरंज और योगासन सहित कुल खेलों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन समारोह में सांसद खेल महोत्सव 2025 की विस्तृत जानकारी देने वाली एक ऑडियोवीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन समारोह में ऊर्जा और पेट्रोलियम मंत्री ऋषिकेश पटेलखेल एवं युवा सेवा राज्य मंत्री डॉजयरामभाई गामितअहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैनगांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेलअहमदाबाद शहर और ग्रामीण के विधायक तथा अहमदाबाद और गांधीनगर जिला पंचायतों के अध्यक्ष और अग्रणी प्रेरक शाह शिल्पाबेन पटेल शैलेषभाई दावड़ा अनिलभाई पटेलडॉआशिषभाई दवे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...