हेल्प क्रॉस ट्रस्ट देहरादून द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म एवं ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए

@ देहरादून उत्तराखंड :-

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट देहरादून द्वारा उत्तराखंड में चल रहे भीषण ठंड और शीतलहर से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को गर्म एवं ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। यह वितरण कार्यक्रम क्रिसमस के शुभ अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाए गए जिसके अंतर्गत देहरादून जिले के त्यूनी तहसील के अंतर्गत ग्राम कथ्यान व ग्राम नईली में गरीब बेसरा व अत्यंत संसाधनहीन परिवारों को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया।

उत्तरकाशी जिले के पुरोला के बाजार एवं मोरी तहसील के अंतर्गत ग्राम नेटवार और ग्राम दरगांर के दुर्गम संसाधनहीन गरीब परिवारों को भी ऊनी गर्म वस्त्र वितरण किए गए।

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट देहरादून के संस्थापक विशाल थापा ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद एवं दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह वितरण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि इस भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति संसाधन और कपड़ों की कमी से जान ना गवाएं। हमारी संस्था समय-समय पर क्लेमेंटाउन, दूधली , डोईवाला, डकरा बाजार गढ़ी कैंट, संतला देवी मार्ग स्थित विभिन्न गांव में स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य जन जागरण अभियान का आयोजन करते आ रही है।

इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से हेल्प क्रॉस ट्रस्ट के संस्थापक विशाल थापा, कार्यकारी सदस्य विपरल थापा, विश्वास थापा, कुमारी वंशिका थापा, ज्योति राना, कुमारी दीक्षा राना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...