@ शिमला हिमाचल :-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश नन्दिता गुप्ता नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट -2026 में जर्मनी के संघीय गणराज्य के साझेदार देश के प्रतिनिधि के साथ ‘मतदाता की पहचान की सुगमता’ विषय पर प्रस्तुति देंगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट के माध्यम से 21 से 23 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम में आईआईसीडीईएम-2026 का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह महत्त्वपूर्ण दायित्व भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, संस्थागत सुदृढ़ता तथा निर्वाचन की निष्पक्षता में वैश्विक समुदाय के विश्वास को दर्शाता है। यह भारत द्वारा अब तक आयोजित लोकतंत्र एवं निर्वाचन के क्षेत्र में अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन है।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वभर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों का प्रतिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों, विदेशी मिशनों और अग्रणी शैक्षिणिक एवं व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिभागी भी शामिल होगें। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न निर्वाचन निकायों के प्रमुखों और निर्वाचन प्रतिनिधियों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकों के माध्यम से वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
इस सम्मेलन में अग्रणी शैक्ष्णिक संस्थानों की भी भागीदारी रहेगी। जिसमें 4 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), 6 भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय तथा भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), शामिल है। इसके अतिरिक्त, राज्यों एवं कंेद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में 36 विषयगत समूह, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर समृद्ध एवं सार्थक विचार-विमर्श में योगदान देंगें।
