इंडियन आर्मी ने गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी से डूबती हुई लड़की को बचाया

@ गुवाहाटी असम :-

इंडियन आर्मी के जवानों ने तेज़ी और हिम्मत से काम करते हुए 14 जनवरी 2026 को लगभग 1600 बजे गुवाहाटी के सरायघाट ब्रिज के पास ब्रह्मपुत्र नदी से एक डूबती हुई लड़की को बचाया।

236 इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट ऑपरेशनल यूनिट, इंजीनियर्स के जवान, सादिलापुर घाट के पास अपनी मरीन क्राफ्ट पर रूटीन ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने सरायघाट ब्रिज के नीचे से मदद के लिए ज़ोरदार आवाज़ें सुनीं। मुश्किल की आवाज़ पर तुरंत एक्शन लेते हुए, आर्मी के जवानों ने घाट पर खड़ी सेफ्टी बोट को तैनात किया और तेज़ी से पीड़ित की ओर बढ़े।

डूबती हुई लड़की को नदी से सक्सेसफुली बाहर निकाल लिया गया और रेस्क्यू क्राफ्ट पर ही उसे तुरंत फर्स्ट एड दिया गया। उसे समय पर बचा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में पता चला कि वह उल्लुबारी, गुवाहाटी की रहने वाली है।

उसकी सेफ्टी और हालत स्टेबल होने के बाद, बचाई गई लड़की को आगे की ज़रूरी कार्रवाई के लिए पांडू पुलिस स्टेशन की लोकल पुलिस को सौंप दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन इन आर्मी जवानों ने किया:

Nb Sub Ali Mohammed
Nk (L) Rajender Singh
Hav Subash Chandra
Hav Magan Singh

बहादुरी और सूझबूझ का यह काम एक बार फिर इंडियन आर्मी के जान बचाने और ड्यूटी से बढ़कर कम्युनिटी की सेवा करने के पक्के इरादे को दिखाता है।

One thought on “इंडियन आर्मी ने गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी से डूबती हुई लड़की को बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...