@ नई दिल्ली :-
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह हाई-टेक और मजबूत बना दिया है। इस बार सुरक्षा में अत्याधुनिक AI तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस विशेष AI स्मार्ट ग्लास के माध्यम से वांछित अपराधियों और संदिग्ध आतंकियों की पहचान करेगी।
ये स्मार्ट चश्मे रियल-टाइम अलर्ट सिस्टम से लैस हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। इसके साथ ही, थर्मल तकनीक की मदद से प्रतिबंधित या खतरनाक सामान की पहचान भी की जा सकेगी। दिल्ली पुलिस की यह आधुनिक पहल यह सुनिश्चित करती है कि गणतंत्र दिवस का पर्व पूरी सुरक्षा, शांति और गरिमा के साथ संपन्न हो।

