डीएवी संस्था का तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा में डीएवी सीएई अन्तर्गत सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ओ पी मिश्रा, व क्लस्टर हेड रेखा कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित शिक्षकों के लिए आयोजित क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन हुआ ।शिक्षा का अलख जगाने के ध्येय से डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वधान में झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग अंतर्गत विभिन्न आठ स्कूलों में डीएवी गुवा,चिड़िया,नोआमुंडी,झींकपानी ,बहरागोड़ा, चाईबासा बुन्डू एवं एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के 300 शिक्षकों की आयोजित तीन दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का समापन 11 जून को संपन्न हुआ ।

इस कार्यशाला में शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे परिवर्तनों से अवगत कराया गया तथा शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा भी दी गई। प्राचार्या रेखा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व यह आशा व्यक्त की कि इस कार्यशाला का लाभ शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों तक पहुंचाएंगे।

बच्चो,शिक्षको एवं शिक्षा विकाश व शिक्षण की चिंता से ओत – प्रोत सहायक रीजनल ऑफिसर श्री ओपी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में नई शिक्षा नीति में आए बदलाव की चर्चा एवं योजना की जानकारी शिक्षकों को देना अनिवार्य है । उन्होंने बच्चों को अच्छा इंसान बनाने के लिए नैतिक मूल्य को शिक्षा से जुड़ा होना अत्यंत अनिवार्य बताया ।इस कार्यशाला के दौरान झारखंड जोन’ ए’ के अंतर्गत आने वाले सातों विद्यालयों के प्राचार्य विषय संयोजक के रूप में उपस्थित थे इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के तौर पर लाइब्रेरी साइंस से राजलक्ष्मी भट्ट व आठ प्रतिभागी उपस्थित थे।

हिंदी विषय से विषय विशेषज्ञ के तौर पर एस बी सिंह, करण सिंह, राजवीर सिंह व 19 प्रतिभागी उपस्थित थे। अंग्रेजी विभाग से सुमोना ब्रह्मा, जया रस्तोगी, राजकुमार आचार्य, आर के बेहरा, मुनमुन दास, पीके दास व 28 प्रतिभागी उपस्थित थे। संस्कृत विभाग से विषय विशेषज्ञ के तौर पर सुरेश कुमार पांडा, विश्वनाथ तिवारी ,धर्म प्रकाश और 11 प्रतिभागी उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षा से 10 प्रतिभागी उपस्थित थे।

सबसे आकर्षक कार्यक्रम विज्ञान विषय का रहा जिसमें खासतौर से चन्द्रशेखर, अंजन सेन, पी नायक, शशि भूषण तिवारी, ज्योति सिन्हा, एस के पाण्डेय, रंजना प्रसाद, विकास पाण्डेय, कौशिक चटर्जी, प्रीति, जयमंगल साव, मनोज कुमार, पंकज, देवब्रत चक्रवर्ती, राजकुमार वर्धान, शुभाभीष गिरी, ज्योति शर्मा , इंद्राजीत गाँधी, धीरेन्द्र मोहन ,शुभम कुमार व अन्य का प्रदर्शन उम्दा रहा । कई प्रायोगिक ज्ञान प्रदान की गई ।गणित में विजयलक्ष्मी स्वाइन, शीतल हिरवाल, सीमा चौधरी ,ललित कुमार महतो और इंद्रजीत दास उपस्थित थे।इसके अलावे संगीत व कला शिक्षकों के लिए भी कार्यशाला आयोजित की गई।पॉलिटिकल साइंस मे शेफली प्रधान एवं टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...