डीएवी गुवा में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं जमशेदपुर झारखण्ड ए जोन क्षेत्रीय पदाधिकारी ओपी मिश्रा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजित कार्यक्रम सभी स्कूली बच्चे, शिक्षकों,एवं सेल के पदाधिकारी की उपस्थिति घंटो बनी रही ।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ -साथ स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि सेल गुवा महाप्रबंधक आर के सिन्हा एवं डा टीसी आनन्द के साथ -साथ सहयोगी पदाधिकारी वरीय प्रबंधक आलोक यादव कर रहे थे ।कार्यक्रम की अगवाई करते हुए आगंतुक सभी अतिथियों को स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने स्मृति चिन्ह नन्हे पुष्पित गमला युक्त फलदार पौधा प्रदान कर सम्मानित की । पुष्पित गमला युक्त फलदार पौधा प्राप्त कर पदाधिकारियों आर के सिन्हा, डा० टीसी आनन्द,आलोक यादव धमेन्द्र सेठिया,कृषभ कुमार एवं गौरव धीमान के चेहरे खिल उठे ।

रंगारंग कार्यक्रमों के तहत बच्चों ने नृत्य – गीत के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आरके सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण की रक्षा हेतु सबों को आगे आना होगा ।आज के बच्चे भविष्य के संदेशवाहक हैं । उन्होंने बच्चों को भारत देश की पर्यावरण एवं प्रदूषण की समस्या से बचाव कर,देश को पूर्णतः प्रदूषण मुक्त करने का संदेश दिया । उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण की नाजुकता और उसके संरक्षण के महत्व को समझना अत्यन्त आवश्यक है।

उपमहाप्रबंधक डा० टीसी आनन्द ने बच्चो को पर्यावरण रक्षा हेतु अपने प्रत्येक जन्म दिन पर पौधा लगा उसकी आजीवन रक्षा कर प्राकृति को अनमोल उपहार देने व उसके लाभ पर चर्चा की।इस अवसर पर सेल गुआ पदाधिकारी वरीय प्रबंधक आलोक कुमार ने भी विचार रख, बच्चों को पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूक किया ।आयोजित कार्यक्रम में क्वीज प्रतियोगिता , स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दे सम्मानित किया गया ।स्कूल के प्राचार्या उषा राय ने पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए कही कि पर्यावरण जागरूकता हमारे पृथ्वी ग्रह के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देती है ।

मंच संचालन करते हुए वरीय इतिहास शिक्षक पीके आचार्य ने भी अपने विचार रख बच्चों को पर्यावरण को हरा भरा रखने हेतु विचार दिए कक्षा अष्टम से द्वादश तक के बच्चों की पर्यावरण जागरूकता पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम श्रद्धानन्द सदन की नर्गिस अजहर एवं सत्यजीत रहा। द्वितीय अरविन्दों सदन की स्वेता, मोनिका एवं मयूर रहा । तृतीय दयानन्द सदन की मान्या, आशीष एवं राजीव रंजन पाठक रहा।

कक्षा अष्टम से द्वादश तक के बच्चों की जागरूकता पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय की निशा टोप्पो प्रथम, कक्षा अष्टम की श्रेया घोष द्वितीय एवं कक्षा दशम की साक्षी गुड़िया तृतीय रही । सन्तवना पुरस्कार के लिए मनीषा पूर्ति, राखी बेहरा एवं सिमरन खातून को चयन किया गया ।

क्वीज प्रतियोगिता की शानदार एंकरिंग जीव विज्ञान शिक्षक अंजन सेन एवं ज्योति सिन्हा ने किया । कार्यक्रम में छात्रा दक्षा मिश्रा एवं नर्गिश प्रवीण ने पर्यावरण महत्ता पर विचार दिए । पर्यावरण पोस्टर प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।

कार्यक्रम में शिक्षकों में जय मंगल साव,विकास मिश्रा, संजीव सिन्हा, अरविंदो साहू, ज्योति सिन्हा, राजवीर सिंह ,आशुतोष शास्त्री, विनोद कुमार साहू,कुमार कश्यप,एस के पाण्डेय,योगेंद्र त्रिपाठी,भास्कर चंद्र दास पवन कुमार,बोनी गुन,पूजा सिंह,शालिनी कुमारी,मनीषा व अन्य उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...