संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने की जनसुनवाई

@ जयपुर राजस्थान

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परिवेदनाओं को त्वरित निस्तारित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इस दौरान पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल सहित अन्य आमजन से संबंधित परिवेदनाओं से मंत्री पटेल को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल सके। साथ ही, अंतिम छोर तक इन योजनाओं का लाभ पंहुचे, इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन में राज्य सरकार प्रदेश के चहुमुंखी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही, प्रदेशवासियों के जनकल्याण के लिए पारदर्शिता एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन सुनवाई में जन हितैषी कार्यों की सुनवाई कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...