उत्तर प्रदेश में शिक्षा मंत्रालय ने एनएमएमएसएस पर कार्यशालाओं का आयोजन किया

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लखनऊ में राज्य के जिला नोडल अधिकारियों के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के साथ साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं वाराणसी जिलों के संस्थान नोडल अधिकारियों तथा संस्थानों के प्रमुखों के लिए एक कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन किया।

इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल , जिसने परियोजना वर्ष 2024-25 के लिए 30.06.2024 से अपना कार्यकलाप आरंभ किया , पर आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने की सुविधा प्रदान करना था।

प्रयागराज के NMMSS के संस्थान नोडल अधिकारियों के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रयागराज के मनोविज्ञान ब्यूरो में किया गया जिसकी अध्यक्षता DOSEL की अवर सचिव हेमा मालिनी एसके दीपक द्वारा की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के NMMSS के मनोविज्ञान ब्यूरो की निदेशक और NMMSS की जिला नोडल अधिकारी ऊषा चंद्रा ने कार्यशाला में भाग लिया। जिला के संस्थान नोडल अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लिया।

एक आरंभिक सहायता सत्र के रूप में इस कार्यशाला का आयोजन वर्ष 2024-25 के लिए नए और नवीकरण NMMSS आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करने तथा एनएसपी पर पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने और पंजीकरण के दौरान उत्पन्न होने वाले तकनीकी प्रश्नों का समाधान करने के लिए किया गया था। आईएनओ के साथ एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी वाराणसी के गवर्नमेंट क्वींस इंटर कॉलेज में 12 सितंबर, 2024 को किया गया। कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक, राज्य नोडल अघिकारी, वाराणसी के डीएनओ तथा 137 आईएनओ ने भाग लिया।

मंत्रालय ने भी DOSEL की उपसचिव कला पी वेणुगोपाल की अध्यक्षतता में 20 सितंबर 2024 को लखनऊ में NMMSS के जिला नोडल अधिकारियों के साथ एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में एनएसपी के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार तथा उत्तर प्रदेश के डीएनओ उपस्थित थे। इसका आयोजन पोर्टल पर पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने तथा एनएसपी को बाधारहित तरीके से संचालित करने में अधिकारियों की आरंभिक सहायता करने के लिए किया गया था। NMMSS में उत्तर प्रदेश का छात्रवृत्ति कोटा 15143 है।

NMMSS -DOSEL की एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है जो राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल  – छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म – पर आधारित है। NMMSS छात्रवृत्ति चयनित छात्रों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी द्वारा संवितरित की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...